Champa Murder Arrest : हत्या के दो फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पत्नी की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी, ये था पूरा मामला… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने हत्या के दो फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आरोपी पत्नी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.



दरअसल, अरविंद कुमार वर्मा ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भाई धरमवीर अपने परिवार के साथ चांपा में रहते थे, तभी परिवारिक विवाद होने पर छोटू कुमार के द्वारा धरमवीर वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दिया था. मृतक की पत्नी सोमादेवी की पुत्र संदीप कुमार और उसकी पुत्री के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक एक राय होकर धरमवीर वर्मा के शव को जुट के बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120B, 201 और 302 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, तभी विवेचना के दौरान आरोपियों के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी छोटू कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!