JanjgirChampa Big Arrest : झोलाछाप महिला डॉक्टर गिरफ्तार, अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करने का आरोप, BMO ने क्लिनिक सील किया था, एफआईआर के बाद अकलतरा पुलिस ने किया अरेस्ट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करने वाली महिला झोलाछाप डॉक्टर पार्वती चौहान को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के वार्ड 11 निवासी पार्वती चौहान के द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करने की सूचना पर बीएमओ की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान पार्वती चौहान, कोई वैध दस्तावेज क्लिनिक के सम्बंध में पेश नहीं कर पाई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक को सील कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इधर, बीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार सोनी ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पार्वती चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार सम्बन्धी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 के तहत धारा 4 के तहत जुर्म दर्ज किया.

विवेचना के दौरान पुलिस को आरोपी महिला झोलाछाप डॉक्टर पार्वती चौहान के घर पर होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!