टीकमगढ़. होली के दिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना, जतारा थाना क्षेत्र की है.
मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.