Sakti Arrest : शासकीय कार्य में बाधा डालकर पुलिस बल पर हमला कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी और 1 नबालिग बालक हरेठीखुर्द गांव से गिरफ्तार

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के हरेठीखुर्द गांव से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस बल पर हमला कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन कुमार साहू, अशोक कुमार साहू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. साथ ही, घटना में शामिल 1 नाबालिग बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है.



पुलिस के मुताबिक, हरेठीखुर्द गांव में बारात के दौरान कुछ लोगों के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है. इस पर मौके पर पहुंचकर हसौद पुलिस ने झगड़ा कर रहे दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन साहू, हितेश साहू एवं अन्य लोगों को समझाइश दी, लेकिन इन लोगों के द्वारा अन्य ग्रामीणों के साथ एक राय होकर पुलिस से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पुलिस बल पर हमला कर मारपीट की.

इस पर हसौद पुलिस ने हरेठीखुर्द गांव से आरोपी दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन कुमार साहू, अशोक कुमार साहू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!