Janjgir News : जांजगीर के शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सेमीनार’ का किया गया आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में G20 और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘राष्ट्रीय सेमीनार’ का आयोजन किया गया. सेमिनार में झारखंड, छग, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के वक्ता पहुंचे थे, जिन्होंने सेमिनार में अपनी बात रखी. सेमिनार का विषय डिजिटल में आईपीआर, ऑनलाइन सामग्री निर्माण और वितरण की चुनौतियां और रासायनिक विज्ञान में हालिया रुझान रहा, जहां विषय विशेषज्ञ और प्रोफेसरों ने अपनी बात रखी.



टीसीएल कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी भागीदारी निभाई. सेमिनार में वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों की जानकारी दी. इस सेमिनार से जो भी बातें सामने आएंगी, उसे भारत सरकार को भेजी जाएगी, जिसके लिए नैक की टीम भी आई हुई है.

error: Content is protected !!