जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के झलमला गांव से बड़ा मामला सामने आया है. गांव के एक छोटे बच्चे की नाक में माचिस की तिल्ली घुस गई. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन, बच्चे को जांजगीर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, झलमला गांव में बच्चा घर में खेल रहा था, तभी उसने खेल-खेल में अपनी नाक में माचिस की तिल्ली घुसा ली. इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा बच्चे की नाक में घुसी माचिस तिल्ली को निकालने की कोशिश की जा रही है.