Vehicles Price Hike : एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के वाहन, इतनी बढ़ेगी कीमत

मुंबई. वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने एक अप्रैल, 2023 से अपने कमर्शियल वाहन की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानदंड के दूसरा चरण के मद्देनजर की गई है।



कंपनी ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुरूप भिन्न-भिन्न होगी। कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।’’

error: Content is protected !!