JanjgirChampa Accident : दशगात्र में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी अनियंत्रित होकर में गिरे, दोनों को आई गंभीर चोट, नवागढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बाइक सवार पति-पत्नी दशगात्र में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान नवागढ़ क्षेत्र के खैरताल गांव के पास पहुंचे थे कि बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा निवासी परसराम बरेठ, अपनी पत्नी शशि लता बरेठ में साथ कोरबा से अमोदी गांव जा रहे थे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर खैरताल गांव में बाइक से गिर गए. इससे बाइक सवार चालक परसराम बरेठ के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं उसकी पत्नी शशि लता को चोंट आई है, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जाया गया. यहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए घायल परसराम बरेठ को बिलासपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!