बड़ी खबर : 20वीं मंजिल से गिरी 12वीं की छात्रा, मौके पर हुई मौत, घटना को लेकर पुलिस ने ये कहा…

गाजियाबाद. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार कॉलोनी की एपेक्स सोसाइटी की 20 वीं मंजिल से गिरकर 12 वीं कक्षा की एक छात्रा की बुधवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया मरने वाली लड़की की पहचान परिधि रावत (16) के रूप में हुई है और उसके पिता समीर रावत गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत हैं.



अपर पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि लड़की, सी-टावर की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. घटना की जानकारी पुलिस को आज शाम साढ़े पांच बजे मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया. जैन ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

error: Content is protected !!