नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई सितारों की फिल्मों के गाने और वीडियो यूट्यूब पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. अपने पसंदीदा सितारों के वीडियो को फैंस खूब पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि जो कलाकारों के गानों और अन्य वीडियोज पर लाखों व्यू देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आपने ऐसा कलाकार देखा है, जिसके वीडियो के व्यूज लाखों-करोड़ों में नहीं ब्लकि अरबों में हैं. इस शख्स ने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस कलाकार का नाम छोटू दादा है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर यूट्यूबर शफीक नाटिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का नाम ‘छोटू के गोलगप्पे’ है. इस कॉमेडी वीडियो में लोगों गोलगप्पे खाते और कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के मुख्य में शफीक नाटिया हैं. यूं तो इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किए चार साल हो चुके हैं, लेकिन इसको लोगों हमेशा से पसंद करते रहते हैं. यही वजह है कि ‘छोटू के गोलगप्पे’ के वीडियो को कुल 1,696,598,521 व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं बात करें लाइक्स की तो ‘छोटू के गोलगप्पे’ के वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर अब एक बार फिर से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि यूट्यूबर शफीक नाटिया छोटू दादा के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. फैंस छोटू दादा के वीडियो को खूब पसंद करते हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी एक्टिंग और वीडियो की तारीफ भी करते रहते हैं.