जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण से दुकान के बाहर खड़ी करके अंदर काम करने गए युवक की बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. इससे पहले भी तुस्मा रोड से दो दुकानों से ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नगदी रकम चोरी कर ली थी, जिसका खुलासा शिवरीनारायण पुलिस नहीं कर सकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तुस्मा निवासी कृष्णा कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी बाइक क्रमांक CG 11 AA 3757 में शिवरीनारायण के रवि ट्रेडर्स में काम करने गया था, वहां दुकान के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर काम करने चला गया था.
घर जाने के समय वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई थी. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.