सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव के लोकनाथ महिलांगे से पुरानी रंजिश के कारण मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति बलराम बघेल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. आरोपी ने बांस के डंडे से हमला किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुक्ता गांव के लोकनाथ महिलांगे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गांव के जय स्तम्भ चौक के पास जयराम बघेल से बातचीत कर था. उसी समय बलराम बघेल आया और पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौज कर बांस के डंडे से मारपीट की है. मारपीट से लोकनाथ को चोट आई है.
फिलहाल, मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति बलराम बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया है.