सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू पहुंचे और शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित की.



यहां बालेश्वर साहू ने शहीद दीपक भारद्वाज के परिजन से मुलाकात की और बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आपको बता दें कि पिहरीद गांव के रहने वाले एसआई दीपक भारद्वाज बीजापुर जिले के नक्सली मुठभेड़ में 2 साल पहले शहीद हो गए थे.
इस दौरान शहीद दीपक के पिता राधेलाल भारद्वाज ने अपने पुत्र शहीद दीपक भारद्वाज को याद करते हुए बताया कि दीपक भारद्वाज के मन में देशभक्ति की भावना बचपन से ही भरा हुआ था और वे अपने कर्तव्यों के प्रति बचपन से ही सजग रहते थे.
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार चंद्रा, रज्जाक खान, पवन अजगल्ले, सूरज बंजारे अशोक डहरिया, गैस कुमार जाटवर, दिलेश्वर चंद्रा, शत्रुहन डहरिया सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.






