Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल ने फिर खुली आंखों से देखा दुल्हन का सपना, कार जीतकर करेंगे शादी…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15 साल हो चुके हैं और पिछले 15 सालों से ही पोपटलाल अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका ये इंतजार है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पोपटलाल (Popatlal) हर बार शादी की उम्मीद तो करते हैं लेकिन हर बार बात बनते-बनते रह जाती है. लेकिन इस बार वो फिर से अपनी शादी का ख्वाब देख रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अबकी बार उनकी बात बन ही जाएगी.



 

 

 

 

कार मिलते ही मिलेगी दुल्हनिया?
पोपटलाल इन दिनों खुली आंखों से ही कार जीतने का ख्वाब देख रहे हैं और ये हसीन सपना दिखाया है जेठालाल में. जिनकी गडा इलेक्ट्रॉनिक्स में आई धमाकेदार स्कीम ने पूरे गोकुलधामवासियों को ही कार जीतने की उम्मीद दी है. सभी दुकान ने शॉपिंग करने के बाद अपना अपना कूपन हासिल कर चुके हैं और अब बारी है लकी ड्रॉ की जिसके नाम का कूपन निकलेगा वही कार जीत जाएगा. अब सोसायटी में सभी आस लगाए बैठे हैं कि कार उन्हें ही मिलेगी. लेकिन पोपटलाल की उम्मीद है कि कार जीतते ही उनकी शादी भी हो जाएगी.

 

 

 

 

 

लिहाजा पोपटलाल अब जागती आंखों से सपने भी देखने लगे हैं. उन्हें लग रहा है कि कार घर में आते ही उनकी शादी भी हो जाएगी. अब ये सपना वाकई साकार होगा या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन कहीं इस कार के चक्कर में जेठालाल को लेने के देने ना पड़ जाए. क्योंकि अब तक जेठालाल की इस स्कीम में सब कुछ अच्छा ही होता जा रहा है और जेठालाल की कुंडली को देखें तो जब तक कुछ गड़बड़ नहीं होती तब तक कोई काम जेठालाल का पूरा होता ही नहीं. अब कार के चक्कर में क्या कुछ होने वाला है ये देखना दिलचस्प होगा.

error: Content is protected !!