नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे आज किसी परचिय के मोहताज नहीं हैं. अपने दौर में उनकी जोड़ी गोविंद के साथ काफी हिट हुई थी. चंकी पांडे और गोविंदा की केमिस्ट्री को लोगों ने फिल्म ‘आंखें’में भी काफी पसंद किया था. इस फिल्म में दोनों की जुगलबंदी देख लोग हैरान हो गए थे. सालों बाद गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी डांस रियालिटी शो सुपर डांसर में नजर आई थी. जहां चंकी पांडे ने गोविंदा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था.
साल 1986 में जब चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की तो देखते ही देखते उनकी एक्टिंग का सिक्का जमने लगा था. अपने दौर में उन्होंने कई फिल्में की मेकर्स भी उन पर विश्वास करने लगे थे. लोगों को लगने लगा था कि वह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं. साल 1993 में आई फिल्म‘आंखें’में तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया था. फिल्म में गोविंदा और उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. अपने करियर में चंकी ने काफी मुश्किल वक्त भी देखा है. एक वक्त के बाद तो मेकर्स ने उन्हें काम देना भी बंद कर दिया था. जिसके बाद वह बांग्लादेश चले गए थे.
क्यों देते थे चंकी पांडे लड़कियों को गोविंदा का नंबर
साल 1986 में जब चंकी पांडे एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े जमा रहे थे. उस वक्त गोविंदा बॉलीवुड पर राज किया करते थे. चंकी पांडे उस दौर में गोविंदा से जलने लगे थे. ऐसा उन्होंने खुद डांस रियालिटी शो सुपर डांसर के एक एपीसोड में कहा था. उन्होंने कहा कि खुद को बड़ा दिखाने के लिए मैं बच्चों और लड़कियों को गोविंदा का नंबर दे दिया करता था. ताकि लोग गोविंद को कॉल करें और उनसे कहे कि चंकी पांडे से बात करा दीजिए. ये बात उन्होंने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में ही कह दी थी. वैसे उस दौर में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था.
सालों से साथ नहीं दिखी जोड़ी
गोविंदा और चंकी पांडे ने उस दौर में भले ही खूब नाम कमाया हो. लेकिन ‘आंखें’ के बाद उनकी जोड़ी दोबारा नजर आई. अब काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. अगर काम करते भी हैं तो किसी इक्का दुक्का फिल्में फिलहाल रिलीज होती हैं. बता दें कि अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग जगह बना चुकी हैं. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं. वहीं गोविंदा इन दिनों डांस रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी फैंस के साथ शेयर करते हैं.