सक्ती. रेल्वे पुलिस ने रेल्वे स्टेशन बाराद्वार में खड़ी मालगाड़ी से चावल की चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



दरअसल, बाराद्वार रेल्वे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से 22 बोरी चांवल रमेश गिलहरे, राजकुमार महंत उर्फ छोटू, श्याम सतनामी उर्फ नानू, त्रिलोचन भैना, मिठू लाल राठौर, भुनेश्वर प्रसाद राठौर, संजय कुमार बंसल द्वारा चोरी करने की बात आरपीएफ को चली.
इसके बाद आरपीएफ ने रमेश गिलहरे, upराजकुमार महंत उर्फ छोटू, श्याम सतनामी उर्फ नानू, त्रिलोचन भैना, मिठू लाल राठौर, भुनेश्वर प्रसाद राठौर, संजय कुमार बंसल के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया और सातों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.






