जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा के लीलागर नदी के पास अज्ञात व्यक्ति ने अपने कपड़ा के बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मुलमुला पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुलमुला पुलिस आसपास के थानों में अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरसमेटा की लीलागर नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर जाकर देखने पर बबूल के पेड़ पर शव लटक रहा था. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.