छत्तीसगढ़ : बिरनपुर में हुई पिता-पुत्र की हत्या का खुलासा, 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

बेमेतरा. जिले के बिरनपुर में हुए पिता और पुत्र के हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगजनी में पुलिस ने पहले से ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.



गौरतलब है कि बिरनपुर में हुई हिंसा के बाद गांव समेत आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई थी. लोगों को घरों में ही रहने को हिदायत दी गई थी. इसी दौरान पिता और पुत्र बकरी चराने के लिए घर से निकले थे, जहां दोनों की हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

हत्याकांड में सात दिनों तक चली जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विशलेशण के आधार पर आठ की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!