Sakti Lady Strike : जैजैपुर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर बिहान समूह की महिलाएं 3 अप्रेल से बैठी हुई हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कोई नहीं ले रहा सुध

सक्ती. ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर में बिहान समूह की महिलाएं अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं.



बिहान समूह की महिलाओं ने बताया कि उनकी चार सूत्रीय मांग मानदेय में वृद्धि, प्रतिमाह मानदेय भुगतान, नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने और नियमितीकरण है, जिसे लेकर बिहान समूह की महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं.

महिलाओं का कहना कि कोई भी हड़ताल की सुध लेने तक नहीं आ रहा है. प्रशासन भी किसी प्रकार की मदद नहीं कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी रहेंगी और आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है : चुन्नीलाल साहू

बिहान समूह की बबीता चन्दा, सोनिया चन्द्रा, राधिका श्रीवास, परमेश्वरी श्रीवास, मेला चन्दा, काजल खूंटे, तेजकुमारी साहू, सीमा चंद्रा, प्रभा रात्रे, चंद्रिका चन्द्रा, कमलेश्वरी भारद्वाज समेत अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में हड़ताल करने डटी हुई हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

Related posts:

error: Content is protected !!