Sakti Accident Death : अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के किकिरदा गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग की मौत हो गई है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और सहायता राशि देने के साथ ही समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किकिरदा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मण भारद्वाज सड़क पर पैदल जा रहा था और इसी दौरान अज्ञात वाहत ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

इधर, आक्रोशित ग्रामीणों में शव को सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद हसौद तहसीलदार बीएल कुर्रे, चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार, बिर्रा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास एवं पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद शासन की तरफ से 25 हजार रूपये की सहायता राशि देने एवं अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

मामले में पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के भेज दिया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!