छत्तीसगढ़ : ट्रेनिंग के लिए 20 प्रशिक्षु DSP की पोस्टिंग, देखिए नाम… किन्हें, कहां मिली पोस्टिंग…

रायपुर. राज्य शासन द्वारा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग जिलों में पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है.



परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों में शुभम तिवारी को जिला सरगुजा, सुमित गुप्ता-रायपुर, ठाकुर गौरव सिंह- बिलासपुर, कुलदीप बंजारे- कांकेर, विशाल गर्ग-बस्तर(जगदलपुर), दीपक कुमार भगत- बालोद, बृजकिशोर यादव-बेमेतरा, अमन लखीसरानी-रायगढ़, आकांक्षा पांडेय- दुर्ग, प्रतिभा लहरे- खैरागढ़ छुईखदान गंडई, रविकांत सहारे- कोरिया, सुसन्ता लकड़ा-बलौदाबाजार भाटापारा, मोनिका श्याम- महासमुंद, अमृता पैकरा- कबीरधाम, नवीन कुमार एक्का- राजनांदगांव, जितेन्द्र कुम्भकार- मुंगेली, प्रवीण भारती- गरियाबंद, अविनाश कंवर- कोरबा, संगम राम- जांजगीर-चांपा, शरद कुमार जायसवाल- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, भानू प्रताप चंद्राकर- जशपुर, स्निग्धा सलामें- सूरजपुर, विंकेश्वरी पिन्दे- धमतरी तथा चन्द्रहास कटेन्द्र को जिला सक्ती में व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना दी गई है.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!