गूगल ने बैन किए 36 ऐप्स, फोन से चोरी कर रहे थे डेटा, आपके पास इंस्टॉल है तो फौरन कर दें डिलीट. कहीं पड़ ना जाये भारी..

फर्जी ऐप्स को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आती रहती हैं. गूगल भी लगातार ऐसी ऐप्स पर कड़ी नज़र रखता है और गूगल प्ले स्टोर से इनका सफाया करता रहता है. इसी बीच कई और मैलिशियस ऐप्स के बारे में पता चला है. दरअसल गूगल ने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स को डिलीट कर दिया है. इन खतरनाक ऐप्स को सबसे पहले McAfee द्वारा स्पॉट किया गया था.



 

 

 

कंपनी की रिसर्ट टीम ने ऐप्स को लेकर कहा कि ये Android यूज़र्स के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये फोन के मालिक की सहमति के बिना फोन पर छेड़छाड़ कर रहीं थीं.

 

 

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की खोज की है, जिसका नाम Goldoson है. इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन की लिस्ट और आसपास के GPS स्थानों सहित Wifi और ब्लूटूथ डिवाइस की जानकारी की हिस्ट्री इकट्ठा कर सकती है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

इसके अलावा ये ऐप्स लाइब्रेरी यूज़र्स की परमिशन के बिना पेज पर विज्ञापनों पर क्लिक करके धोखाधड़ी करने में भी सक्षम है.

सोर्स से मालूम हुआ है कि कंपनी द्वारा इस थर्ड-पार्टी खतरनाक लाइब्रेरी वाले 60 से ज़्यादा ऐप्स का पता चला है और इन्हें वन स्टोर और Google Play ऐप से 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है. हालांकि गूगल ने इन 60 में से 36 ऐप्स को बैन कर दिया है और बाकी की ऐप्स को अपडेट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

लिस्ट में हैं ये ऐप्स
मैलवेयर ऐप्स की लिस्ट में InfinitySolitaire, Snake Ball Lover, Swipe Brick Breaker 2, UBhind: Mobile Tracker Manager, Bounce Brick Breaker, Infinite Slice, Compass 9: Smart Compass जैसी ऐप्स मौजूद हैं. इसके अलावा डेवलपर ऐप की लिस्ट में Money Manager Expense & Budget, GOM Player, Korea Subway Info: Metroid, Money Manager जैसी ऐप्स हैं.

 

 

 

बैन की गई कई ऐप प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो यूज़र्स पहले से फोन में डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें या उन्हें हटा दें क्योंकि इससे आपके एंड्रॉयड फोन पर खतरा हो सकता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!