Bageshwar Dham Arji : अब बागेश्वर धाम में घर बैठे लगाएं अर्जी, यहां जानें अर्जी लगाने की पूरी प्रक्रिया

छतरपुर। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आज देश के समस्त हिंदू मान सम्मान देते है। उनकी कथा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरवार लगातार लोगों की परेशानियों को सुनते हैं उसके बाद उनका निवारण करते है। ऐसा माना जाता है कि उन पर बजरंग बली और उनके गुरू सन्यासी बाबा का आशीर्वाद बना हुआ है जिसकी बदोलत वह दूसरों के मन में क्या चल रहा है और क्या परेशानी है यह सब जान लेते है।



घर बैठे कैसे लगाएं अर्जी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरवार में अर्जी लगाई जाती है जिसके बाद आपके नंबर आने पर ही दरवार में बुलाकर अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त होता है। पहले यह अर्जी बागेश्वर धाम जाकर ही लगाई जाती थी लेकिन अब अर्जी हर कोई घर बैठे भी लगा सकता है। अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका बागेश्वर धाम स्थित मंदिर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आप एक लाल कपडा लें और इसमें नारियल लपेट लें। इस दौरान आप को अपनी अर्जी के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना होगा। अब मनोकामना मांगने के बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार ॐ बागेश्वराय नमः का एक माला का जाप करना है और नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। इस तरह आपकी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी जरूर मंजूर कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

घर बैठे कैसे स्वीकार होगी अर्जी

आपकी अर्जी स्वीकार हुई की नहीं इसके लिए आप ध्यान देना होगा की कहीं आपको लगातार सपने में दो दिन तक हनुमान जी कहीं वानर रूप में दिखाई तो नहीं दिए। अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई दें तो यह भी इस बात का संकेत है कि बाला जी महाराज ने अर्जी स्वीकार कर ली है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!