Chhattisgarh : अगले 18 घंटे तक जारी रहेगा झमाझम का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर. अप्रैल के महीने की आज आखिरी तारीख है लेकिन भीषण गर्मी पड़ने की जगह झमाझम बारिश का दौर जारी है तो वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में यलो तो कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले 18 घंटे तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

कई सिस्टम एक्टिव होने के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

बाकि कई जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और कई जगहों पर वज्रपात, तेज हवाओं की संभावना जताई है। साथ ही बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!