22 साल के गबरु जवान हो गए हैं ‘वीर की अरदास वीरा’ के ‘नन्हे रणविजय’, तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे भावेश बालचंदानी के फैंस. देखिए तस्वीरें…

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो वीर की अरदास वीरा में छोटे वीर ने अपने मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. नन्ही वीरा ही नहीं बल्कि उसका वीर भी लोगों को इतना प्यारा लगता था कि वह मासूम सा चेहरा आज भी उनकी आंखों में छपा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह चेहरा अब काफी बदल गया है. नन्हें वीर यानी भावेश बालचंदानी अब 22 साल के हो गए हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.



 

 

 

भावेश ने बहुत छोटी उम्र में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. वीरा के अलावा वो शो ‘फुल्वा’ में भी नजर आए थे. भावेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फाइनेंशियल कंडीशन ठीक न होने की वजह से भी उन्हें काफी काम करना पड़ा.

 

देखिए तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/CoCd6l7vl-1/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

भावेश ने टीवी के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है. इमरान हाशमी की फिल्म एक थी डायन के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

 

 

https://www.instagram.com/p/CmonYSzPXoh/?utm_source=ig_web_copy_link

error: Content is protected !!