मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने बताया गाठिया का उपाए।
वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि अगर किसी व्यक्ति को गाठिया की दिक्कत हो गई हो या शरीर में किसी भी हिस्से में गाठियां बताया हो और गल नहीं रही हो अगर आप डॉक्टर को दिखआने से डर रहे हो तो उसके लिए बहुते सुंदर प्रयोग है। आप भगवान शंकर को 31 वेलपत्र शहद में भिगोकर शंकर को समर्पित कर दो रात में 12 बजे।
इसके बाद पूरी 31 वेलपत्र बापस ले आइए इसके बाद हर सुबह बिना कुछ खाए बिना केवल जल पान करने के बाद वहीं बेलपत्र के बीच के पत्ते को खा लेना और बाकि के दोनों पत्तों को ठंडा करने के लिए रख दें। आप लगातार 31 दिन तक एक-एक वेलपत्र के बीच का पत्ता खाएंगे तो 32वें दिन आपको दिखेगा कि शरीर में जहां भी आपको गांठ हुई हो वह गल जाएगी। ये उपाए आपको मासिक शिवरात्रि की रात 12 बजे करना है।