Terror Attack : खेतों में काम कर रहे किसानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 33 की मौत, यहाँ हुआ बड़ा आतंकी हमला

बुर्किना फासो) पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के बोउकल डु मौहौन क्षेत्र में शनिवार (13 मई) को किसानों पर हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में 33 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी बोउकल डु मौहौन क्षेत्र के गवर्नर ने दी। इस साल मार्च महीने बाद से पश्चिमी बौकल डु मौहौन क्षेत्र के कुछ हिस्सों आपातकाल की स्थिति बनी हुई है।



बुर्किना फासो के बोउकल डु मौहौन क्षेत्र में सरकार जिहादी हमलों का मुकाबला कर रही हैं। वहीं चेरिबा विभाग के Youlou गांव में भी गुरुवार 11 मई की शाम लगभग 5:00 बजे आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया। इस बात की जानकारी मौहौन प्रांत गवर्नर बाबो पियरे बासिंगा ने दी।

error: Content is protected !!