छत्तीसगढ़ : राज्य में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कई नेताओं सहित 100 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरसअल पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा है।



मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंच सहित 107 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। सभी कार्यकर्ताओं को डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने भाजपा में प्रवेश कराया है। वहीं, दूसरी ओर आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव शासकीय कार्यालय में जनदर्शन करेंगे।.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

बता दें कि मरवाही को सदा से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। चाहे पूर्व सीएम अजीत जोगी के कार्यकाल की बात करें या भूपेश सरकार के कार्यकाल में यहां भाजपा को सफलता नहीं मिली है। वहीं, कांग्रेस को ये झटका ऐसे समय में लगा है, जब आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। अब देखना होगा कि कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने कांग्रेस को नुकसान होगा या नहीं।

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!