Janjgir News : नैला गोठान पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, अव्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा, ‘राज्य सरकार का भ्रष्टाचार का नया फार्मूला है गोठान’, ‘बिहार के चारा घोटाले की तरह गोठान में हो रहे घोटाले’, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने भी गोठान की कमियां गिनाई

जांजगीर-चाम्पा. नैला के गोठान का नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने निरीक्षण किया और गोठान को छत्तीसगढ़ सरकार का भष्टाचार करने का नया फार्मूला बताया है. छ्ग के गोठानों में बिहार के चारा घोटाले की तरह ही घोटाले हो रहे हैं.



आपको बता दें कि भाजपा के ‘चलबो गोठान-खोलबो पोल’ अभियान के तहत नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने नैला गोठान का निरीक्षण किया और नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने गोठान की व्यवस्था पर कई सवाल उठाया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसे भ्रष्टाचार करने छ्ग सरकार का नया फार्मूला बताया है और बिहार के चारा घोटाले की तरह गोठान में गोबर समेत अन्य घोटाले होने की बात कही है. उनका यह भी कहना था कि प्रदेश के गोठानों का हालत बदतर है. गोठानों में कहीं गाय नहीं दिख रहा है और ना ही देखरेख करने वाला कोई नहीं है. गायों के लिए ना पानी की व्यवस्था है ना चारे की, यह सब बातें गोठान निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने मीडिया से बात करते हुए कही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कोटमीसोनार और खटोलागोठान का निरीक्षण किया और सौरभ सिंह ने कहा कि गोठान में गायों की कोई व्यवस्था नहीं है, ना चारे की व्यवस्था और ना पानी की व्यवस्था है. खटोला गोठान में वन मंत्री और PCC चीफ आ चुके हैं, फिर भी गोठान बदहाल है. गोठानों सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है और फर्जी तरीके से गोबर की खरीदी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!