सक्ती. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल का वितरण किया गया और संत थॉमस स्कूल में केक भी काटा गया.कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज 1 जून को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव का जन्मदिन है और इस जन्मदिन के अवसर पर मरीजों को फल का वितरण किया गया है. साथ ही, कार्यकर्ताओं ने मरीजों का हाल-चाल भी जाना है.
इस दौरान मालखरौदा जनपद की अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुशुम लता अजगल्ले, अधिवक्ता एवं प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा पुरुषोत्तम साहू, एकलव्य चंद्रा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्रा, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र विजय बहादुर सिंह, कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू, नवागांव सरपंच भीषम देव भारती, सेवा सहकारी समिति मुक्ता के अध्यक्ष तारकेश्वर बरेठ, आनंद चंद्रा, खोगेश्वर चंद्रा, हेम कुमार यादव, परमानंद निर्मल, सुरेश यादव, अयोध्या भारद्वाज, सुरेश महिलांगे, विजय लारेंस, मोहनमणि जाटवार, ललित यादव, सूरज साहू सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे.