India Team Jerseys: अब नए रूप में दिखेगी टीम इंडिया, वनडे-टेस्ट और टी20 की नई जर्सी हुई रिवील; देखें वीडियो

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट की नई जर्सी को रिवील कर दिया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने नई जर्सी से पर्दा उठाया। टीम इंडिया के वनडे, टेस्ट और टी20 के लिए रिवील हुई जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने एडिडास को भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर नियु्क्ति किया है। गुरुवार को एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए नई जर्सी को रिवील किया। एडिडास ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट की जर्सी में हमेशा की तरह नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

एडिडास नया किट स्पॉन्सर
वनडे जर्सी में हल्के रूप नीले रंग का उपयोग किया गया है। टी20 फॉर्मेट की जर्सी को गढ़ा नीला रंग दिया गया है। जबकि टेस्ट की जर्सी परंपरागत सफेद रंग में नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें एक परिवर्तन और है। नई जर्सी में खिलाड़ियों के कंधे पर एडिडास की तीन धारियां नजर आएंगी। एडिडास ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी नई जर्सी डिजाइन की है।

A close look at team India’s Test, ODI and T20i jersey. pic.twitter.com/zRza1mtJIm

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra)

WTC फाइनल पर भारतीय टीम की निगाहें
गौरतलब हो कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंच गई है। यहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उतरेगी। फिलहाल टीम प्रैक्टिस सेशन कर रही है। 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। इंग्लैंड के द ओवर में मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेली, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

error: Content is protected !!