Sakti News : सामुदायिक भवन का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के नंदेली गांव में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली चंद्रनाहू चंद्रा समाज निर्माण का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया है.



यहां विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि नंदेली गांव के लोगों को गांव में ही शहर जैसी सुविधा और गरीब वर्ग, सामान्य के लोगों को पारिवारिक कार्यक्रम, सार्वजनिक कार्यक्रम या फिर धार्मिक आयोजन हो उन्हे किसी प्रकार की भवन की कमी न हो. इसी उद्देश्य से विधायक निधि से 10 लाख रूपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति कराई गई है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

इस दौरान नंदेली गांव की सरपंच हेमलता जन्मेजय चंद्रा, जैजैपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष रोशनी कुलदीप चंद्रा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चंद्रा, नगर पंचायत जैजैपुर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चंद्रा, सरपंच प्रतिनिधि यागेंद्र चंद्रा, बसपा जिलाध्यक्ष जीआर बंजारे, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम चंद्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र चंद्रा, चंद्रा समाज के महासचिव अमृत लाल चंद्रा, राज चंद्रा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं समाज के पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!