IAS Transfer in Chhattisgarh: राज्य में बड़ा फेरबदल, एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के कलेक्टर बदले गए..देखें सूची

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। बता दें कि यहां प्रदेश में एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 2 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं।



आकाश छिकारा- कलेक्टर, गरियाबंद
प्रभात मलिक- कलेक्टर, महासमुंद
सिद्दार्थ कोमल परदेशी- सचिव, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा
संजय अलंग- आयुक्त, रायपुर संभाग
भीमसिंह- आयुक्त, बिलासपुर संभाग
भुवनेश यादव- सचिव, PWD
जेपी पाठक- विशेष सचिव, वाणिज्य कर (आबकारी)
शिखा राजपूत तिवारी- आयु्क्त, सरगुजा संभाग
जेपी मौर्य- विशेष सचिव- खनिज संसाधन विभाग
रानू साहू- संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश
निलेश क्षीरसागर- संयुक्त सचिव, GAD
रितेश अग्रवाल- CEO, चिप्स
रणबीर शर्मा- संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास
पीएस ध्रुव- संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन
इंद्रजीत एस चंद्रवाल- MD, पापुनि
पद्मिनी भोई- मिशन संचालक, NRLM
संबित मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, जशपुर
अबिनाश मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, रायपुर
जितेन्द्र यादव- CEO, जिला पंचायत, रायगढ़
कुमार विश्वरंजन- CEO, जिला पंचायत, दंतेवाड़ा
सारांश मित्तर- MD, CGRIDCL और CSIDC
केडी कुंजाम- MD, खनिज विकास निगम
यशवंत कुमार- सचिव, वाणिज्यकर पंजीयन

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!