JanjgirChampa Good News : बिहान की महिलाओं ने धूमधाम से किया गरीब ग्रामीण की बेटी का विवाह, पुलिस अधीक्षक समेत सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद बिटिया को मिला, पुनीत कार्य की छत्तीसगढ़ में हो रही सराहना

जांजगीर-चाम्पा. भूमिहीन गरीब मजदूर किसान की बेटी शिवानी पटेल की शादी को धूमधाम से करने बिहान की महिलाओं की इस तरह की पुण्य कार्य की सराहना जिले में ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में होने लगी है, वहीं इस तरह के पुनीत कार्य में प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहे.



जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित बसंतपुर गांव के सुकालू राम पटेल की सुपुत्री शिवानी की शादी को गाँव के बिहान स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने कल 7 जून को धूमधाम से की.-समाजहित में इस कार्य को देख एक ओर जहाँ जनप्रतिनिधि आगे आये, वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी बेटी को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचें। गाँव के सरपंच यशवंत कुमार पटेल ने बताया कि बिहान से जुड़े गाँव के सभी महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं आपस में मिलकर बेटी शिवानी की शादी बड़े धूमधाम से की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

महिलाओं की इस पहल को देखकर जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत देश का पहला किसान स्कूल वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव, बिहान की पीआरपी पुष्पलता ध्रुव, महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष पुष्पांजलि पटेल, सचिव लता यादव, सक्रिय महिला प्रमिला यादव उनके घर पहुंचकर बेटी शिवानी को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हुए उन्हें बीएससी प्रथम के बाद आगे की पढ़ाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

परिस्थिति से बहुत कमजोर और गरीब पिता के पढ़ी-लिखी सुशील स्वभाव की बेटी शिवानी के शादी को आदर्श शादी का स्वरूप प्रदान करने तथा धूमधाम से हिन्दू रिवाज़ के अनुसार शादी कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहान ग्राम संगठन के अध्यक्ष पुष्पांजलि पटेल, सचिव लता यादव, पीआरपी पुष्पलता ध्रुव, एफएलसीआरपी नम्रता सिंह, सक्रिय महिला माधवी यादव, प्रमिला यादव, पार्वती यादव, जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह, कर्मा महिला स्व सहायता समूह, ज्योति महिला स्व सहायता समूह, शीतला महिला स्व सहायता समूह, जय माँ संतोषी महिला स्व सहायता समूह, शारदा महिला स्व सहायता समूह, रामसागर महिला स्व सहायता समूह, प्रगति महिला स्व सहायता समूह, गीतांजलि महिला स्व सहायता समूह, नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह, सृष्टि महिला स्व सहायता समूह, साधना महिला स्व सहायता समूह, साक्षी महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा.

दूसरी तरफ चांपा के समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन ने दस हजार रूपये, अमर सुल्तानिया ने पांच हजार एक सौ रूपये, अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत ताप परियोजना मड़वा तेंदुभाठा के अधिकारी संजय तिवारी ने इक्कीस सौ रूपये, कांग्रेस नेता इंजी. रवि पांडेय, पीआरओ बसंत शाहजीत, समाजसेवी श्रवण सिंह, बहेराडीह के उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, रघुनंदन साहू समेत अंचल के ग्रामीणों और बिहान के महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा और सभी बेटी शिवानी को आशीर्वाद दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

Related posts:

error: Content is protected !!