JanjgirChampa Accident Death : यात्री बस ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी, मौके पर हुई मां की मौत, बेटे को आई सामान्य चोट, चक्काजाम के बाद गरमाया रहा माहौल

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में NH-49 पर यात्री बस ने बाइक में सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी और हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं बाइक चला रहे बेटे को सामान्य चोट आई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने 2 घण्टे चक्काजाम किया. सूचना के बाद मौके पर चाम्पा एसडीओपी, एसडीएम, सारागांव तहसीलदार पहुंचे थे. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था.



बाइक में सवार मां धनुषी बाई राठौर और उसजे बेटा नरेश राठौर सारागांव से वापस अफरीद गांव जा रहे थे, तभी सारागांव के NH-49 के ओवरब्रिज के पास पहुंचे हुए थे कि पीछे तरफ से चंद्रपुर से बांकीमोंगरा तक चलने वाली यात्री बस ने पीछे से ठोकर दी. घटना से मां धनुषी बाई राठौर की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

घटना में बेटे नरेश राठौर को सामान्य चोट आई है और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. मौके पर चाम्पा SDOP, चाम्पा एसडीएम, सारागांव तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थे और ग्रामीणों को समझाइस गई, जिसके बाद मामला 2 घण्टे बाद शांत हुआ.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!