जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने मामूली बात को लेकर टांगी से बच्चे के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी संतोष मिरी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घायल बच्चे का आरोपी के बेटे से बोतल से पानी छलकाने की बात पर विवाद हुआ था, इसलिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने जब्त किया है.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया, संजू यादव ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि 30 मई को वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उसके हाथ में रखी बोतल से पानी छलक गया और समीर मिरी पर पड़ गया. इसके बाद दोनों बच्चों के बीच विवाद हुआ. कुछ देर बाद समीर मिरी अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा और समीर मिरी के पिता ने तैश में आकर संजू यादव के सिर पर टांगी से हमला कर दिया.
घटना में उसे गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, आरोपी संतोष मिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.






