Akaltara Death : बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत, अकलतरा ओवरब्रिज के नीचे पड़ा था बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ओवरब्रिज के नीचे बुजुर्ग व्यक्ति पड़ा मिला है और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और जांच में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आशंका है कि गर्मी और भूख की वजह से मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत के कारण का पता चल सकेगा.



-पुलिस के मुताबिक, अकलतरा ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था. सूचना के बाद बलौदा 108 के EMT अरविंद दास, पायलट परमानंद मौके पर पहुंचे और उसे अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बुजुर्ग की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हुई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!