JanjgirChampa News : चुनावी मोड में आई कांग्रेस, जिला संगठन ने तेजी से कार्य शुरू किया

जांजगीर चांपा. जून माह के शुरुआत में ही कांग्रेस चुनावी मोड में दिख रही है। बिलासपुर में आयोजित संभागीय सम्मेलन के बाद जैसे संगठन के कार्यकलाप में तेजी नजर आ रही है। प्रदेश के सहप्रभारी द्वय चंदन यादव और विजय जांगिड़ ने भी जिले के संगठन में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। जिसके तहत 10 जून को खरौद में विधानसभा पामगढ़ स्तरीय मण्डल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद कांग्रेस के जमीनी पदाधिकारियों ने एक अलग उत्साह का संचार दिखाई पड़ा। इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी कड़ी में 13 जून को विधानसभा जांजगीर चांपा स्तरीय मण्डल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ग्राम महंत में रखी गई है।



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

बैठकों में पिछले चुनावों के परिणाम के आधार पर पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा के साथ आगामी 2023 चुनाव के मद्देनजर रणनीति और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और हितग्राही मूलक कार्यक्रमों की समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा मुख्य विषयों में शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी के तैयारी और एक्शन से लग रहा है कि 2023 में पार्टी अपनी सीट बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। बता दें कि मई माह के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात त्वरित रूप से जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री गणों को कार्य विभाजन करते हुए विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के प्रभारी नियुक्त कर दिया था। जिसके फलस्वरूप संगठन में गति दिखाई पड़ रही है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!