Sakti FollowUp News : किराना व्यापारी से हुई 22 लाख 50 हजार रूपये की लूट का मामला, पुलिस के बड़े हाथ भी लुटेरों के पकड़ने पड़ रहे छोटे, अब तक नहीं जुटा पाई कोई भी सुराग

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मोहंदीकला मोड़ के पास किराना व्यापारी से 22 लाख 50 हजार रूपये लूट के मामले में पुलिस अब तक लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है. पुलिस के बड़े हाथ भी लुटेरों को पकड़ने के लिए छोटे पड़ रहे हैं.



आपको बता दें कि सक्ती के किराना व्यापारी भरत अठवानी और उसका वर्कर राजेश यादव, 5 जून को मालखरौदा की तरफ से पैसे वसूली करके वापस सक्ती जा रहे थे, तभी मोहंदीकला मोड़ के पास तीन बदमाशों ने धक्का देकर किराना व्यापारी और वर्कर को गिराया और रूपये से भरा थैला लेकर भाग गए.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और देर रात तक सीसीटीवी टीवी फुटेज खंगाली थी, लेकिन अभी तक इतने दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस, लुटेरों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

error: Content is protected !!