JanjgirChampa Accident Death : वाहन ने मारी सायकल सवार बुजुर्ग को ठोकर, मौके पर हुई मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा गांव के मेन रोड में अज्ञात वाहन ने सायकल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग फूलसिंह यादव को पीछे से ठोकर मार दी. इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ शिवरीनारायण पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. मृतक बुजुर्ग फूलसिंह यादव मवेशी चराने का काम करता था.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

दरअसल, कनस्दा गांव के रामकृष्ण यादव, ने बताया कि उसके पिता फूलसिंह यादव मवेशी चराने का काम करता था. रोज की तरह वह सायकल से गाय का दूध निकालने कनस्दा से नगारीडीह जा रहा था, तभी शिवरीनारायण से केरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सायकल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग फूलसिंह यादव को ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी करने में जुटी हुई है

error: Content is protected !!