Dabhara Big News : आरकेएम पॉवर प्लांट में संदिग्ध हालत में युवक की मौत का मामला, युवक आरकेएम पॉवर प्लांट में ड्राइवर के रूप में था कार्यरत, मौके पर पहुंचे हैं डभरा SDM, तहसीलदार और ASP, प्लांट के अधिकारियों के द्वारा परिजन एवं ग्रामीणों से की जा रही बातचीत

सक्ती. आरकेएम पॉवर प्लांट में ड्राइवर के रूप में कार्यरत युवक आकाश भारद्वाज की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में डभरा एसडीएम, तहसीलदार और एएसपी मौके पर पहुंचे हैं और प्लांट के अधिकारियों के द्वारा युवक के परिजन एवं ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फगुरम चौकी क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित आरकेएम पॉवर प्लांट में युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. प्लांट ने परिजन को बिना सूचना दिए युवक के शव को खरसिया के अस्पताल ले गए. इसके बाद अक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरकेएम मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

इधर, मौके पर डभरा एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी मौके पर पहुंचे हुए हैं और प्लांट के अधिकारियों के द्वारा परिजन और ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है.

error: Content is protected !!