छत्तीसगढ़ : इस चीज से संतुष्ट नहीं हैं TS Singhdeo, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बोले खुलकर, जानिए क्यों हैं असंतुष्ट

अंबिकापुरः कांग्रेस नेताओं का बूथ स्तरीय कार्यक्रम आज बिलासपुर जिले में हैं। पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश के अन्य कई मंत्री रहेंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बिलापुर दौरे पर रहेंगे। लेकिन बिलासपुर में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।



मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं, प्रशासन को को जनता के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। लोगों को ऐसा लगना चाहिए कि हमारा प्रशासन है और वो खुद आगे बढ़कर काम करने सामने आए। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को सुधार लाने को लेकर कहा कि कोशिश रहहेगी कि प्रशासन जनोन्मुखी हो।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

इससे पहले कल देर रात टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरजपुर जिले के तारा से शुरू हुआ स्वागत उदयपुर, लखनपुर, होते हुए अम्बिकापुर तक चला। इस दौरान टीएस सिंह देव जिंदाबाद के नारे तो लगे ही साथ ही साथ छग डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा का नारा एक बार फिर गुंजा। तारा में विधायक खेल साय सिंह ने टीएस सिंह देव को मिठाई खिलाई जिसके बाद तीस सिंह देव ने विधायक को गले लगा लिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

मीडिया से खास बातचीत के दौरान टीएस सिंह देव ने कहा कि जय वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका बाबा का नया नारा शुरू हुआ है। यही नहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वो निर्वहन करेंगे। आने वाले समय मे सीएम के पद को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

Related posts:

error: Content is protected !!