अंबिकापुरः कांग्रेस नेताओं का बूथ स्तरीय कार्यक्रम आज बिलासपुर जिले में हैं। पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश के अन्य कई मंत्री रहेंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बिलापुर दौरे पर रहेंगे। लेकिन बिलासपुर में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं, प्रशासन को को जनता के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। लोगों को ऐसा लगना चाहिए कि हमारा प्रशासन है और वो खुद आगे बढ़कर काम करने सामने आए। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को सुधार लाने को लेकर कहा कि कोशिश रहहेगी कि प्रशासन जनोन्मुखी हो।
इससे पहले कल देर रात टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरजपुर जिले के तारा से शुरू हुआ स्वागत उदयपुर, लखनपुर, होते हुए अम्बिकापुर तक चला। इस दौरान टीएस सिंह देव जिंदाबाद के नारे तो लगे ही साथ ही साथ छग डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा का नारा एक बार फिर गुंजा। तारा में विधायक खेल साय सिंह ने टीएस सिंह देव को मिठाई खिलाई जिसके बाद तीस सिंह देव ने विधायक को गले लगा लिया।
मीडिया से खास बातचीत के दौरान टीएस सिंह देव ने कहा कि जय वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका बाबा का नया नारा शुरू हुआ है। यही नहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वो निर्वहन करेंगे। आने वाले समय मे सीएम के पद को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है।