राज्य सरकार की इस योजना में मिलता है 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली. हम सभी चाहते हैं कि हमारा इलाज सही से हो जाए। लेकिन, कई बार पैसों की कमी की वजह से हमारा इलाज नहीं हो पाता है। सरकारी अस्पताल में वैसे तो मुफ्त में इलाज हो जाता है, पर इलाज के बाद भी पैसे लगते हैं। जैसे दवाई, खान-पान आदि। ऐसे में सरकार लोगों को आर्थिक सुविधा देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती हैं। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है।



उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने भी लोगों के लिए जन आरोग्य योजना चलाई है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। इसका मतलब हुआ कि वो मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना का मकसद है कि श्रमिक वर्ग को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा देना। इस वर्ग के लोग पैसों के अभाव से अपना सही इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में ये योजना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

यूपी के मुख्यमंत्री ने 2022 में जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। यह एक खास योजना है। इस योजना में आर्थिक तौर पर कमजोर वाले व्यक्ति शामिल किया गया है। उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मिले यही इसका उद्देश्य है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है। सरकार का लक्ष्य है कि वो इस योजना को 10 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचाए।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

इस योजना में मध्य वर्गीय और आर्थिक तौर पर कमजोर व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार 10 करोड़ से ज्यादा परिवार को इस योजना का लाभ देगी।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

जो भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होते हैं वो एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं।

इस योजना में सरकारी अस्पताल के साथ कई प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।
इस योजना से लोगों को मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिल जाती है।

यूपी में 40 लाख परिवार अंत्योदय राशन कार्ड में शामिल है। उन सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा।

इसके लिए राज्य सरकार ने 102 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। यानी कि सरकार इतनी राशि इस योजना में निवेश करेगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिस भी व्यक्ति को नहीं मिला हौ उन सभी परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!