इस महीने लॉन्च होगी कई दमदार गाड़ियां, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : साल भारतीय बजार में कई कारें लॉन्च हो चुकी हैं और अभी कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में ही मारुति सुजुकी और किआ की ओर से एक-एक नई कार लॉन्च होने वाली है। इनके अलावा, इसी महीने हुंडई भी अपनी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी। होंडा भी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू करने वाली है।



जुलाई लॉन्च होगी कारें

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (4 जुलाई)

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का इंतजार अब खत्म होने वाली है। सेल्टोस को पहली बार भारत में 2019 में लॉन्च किया था। अब 4 जुलाई को इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा। यह हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। इसे अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है। इसमें ADAS भी मिलेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

मारुति इनविक्टो (5 जुलाई)

यह मारुति सुजुकी की नई प्रीमियम एमपीवी होगी और कंपनी की सबसे ज्यादा महंगी कार होगी। इसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड होगी। हालांकि, इसमें डिजाइन बदलाव देखने को मिलेंगे। यह ADAS के साथ आने वाली पहली मारुति कार होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

होंडा एलिवेट

होंडा एलिवेट को मई 2023 में रिवील किया गया था लेकिन अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, इस महीने इसकी बुकिंग्स चालू हो जाएंगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। यह कार कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी।

error: Content is protected !!