JanjgirChampa News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘जैविक खेती अभियान’, पौधरोपण, कॅरियर मार्गदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम 6 जुलाई को, वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा के तत्वावधान में बनाहिल के ऋषभ महाविद्यालय में होगा आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा के तत्वावधान में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बनाहिल ग़ांव के ऋषभ महाविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘जैविक खेती अभियान’, पौधरोपण, कॅरियर मार्गदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.



बनाहिल के ऋषभ महाविद्यालय में सबसे पहले ‘जैविक खेती अभियान’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया जाएगा और आज के दौर में जैविक खेती की आवश्यकता की जानकारी दी जाएगी.
कार्यक्रम में अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल के द्वारा छात्र-छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शन किया जाएगा और छात्र-छात्राओं से कॅरियर को लेकर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

दूसरी ओर, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक टीपी भावे और जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. व्हीके पैगवार के द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूकता सम्बन्धी अनेक जानकारी दी जाएगी. इस दौरान अकलतरा के डिप्टी रेंजर विजेंद्र सिंह, ऋषभ कॉलेज के डायरेक्टर जेके जैन और प्राचार्य डॉ. तृप्ति शुक्ला भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में कॉलेज परिसर में ‘पौधरोपण’ किया जाएगा. वेलविशर फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस आयोजन को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है.

error: Content is protected !!