JanjgirChampa Thief : किराना दुकान के गल्ले से 14 हजार की हुई थी चोरी, CCTV में कैद हुई थी घटना, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने किराना दुकान के गल्ले से 14 हजार रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी निकेश कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना CCTV में कैद हुई थी और इसी के मदद से पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए 2 हजार रुपये को जब्त किया है.



दरअसल, तरौद गांव निवासी दुकान संचालक सुभाष साहू ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि 07 जुलाई की रात्रि वह दुकान बंद कर घर चला गया था. अगले दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया और गल्ले में रखे 14 हजार रुपये की चोरी हो गई थी. दुकान संचालक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और किरारी गांव निवासी आरोपी निकेश कश्यप पुलिस के हत्थे चढ़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ की तो चोरी की घटना की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही, उसके कब्जे से चोरी के 2 हजार रुपये जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

error: Content is protected !!