JanjgirChampa Arrest : पुरानी रंजिश को लेकर कार से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर कार से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया. घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारायण प्रसाद सूर्यवंशी ने सारागांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह और मुकुंद साहू, बाइक में बैठकर बम्हनीडीह की ओर जा रहा था, तभी चोरिया मोड़ के पास पहुंचा हुआ था कि आरोपी अशोक जायसवाल पुरानी रंजिश को लेकर कार क्रमांक CG 04 HB 0707 को पीछे तरफ से प्रार्थी की बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे प्रार्थी नारायण प्रसाद सूर्यवंशी और मुकुंद साहू, बाइक से नीचे गिर गए और अपना जान बचाकर भागे.

इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : डंडे से मारकर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

नारायण प्रसाद सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अशोक जायसवाल के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

पुलिस ने प्रकरण के आरोपी चोरिया गांव निवासी अशोक जायसवाल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है और आरोपी अशोक जायसवाल के खिलाफ सारागांव थाना में 05 आपराधिक प्रकरण मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में, 02 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई तथा 02 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

error: Content is protected !!