जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के अवरीद गांव में बाइक सवार युवक लक्ष्मी प्रसाद साहू को ठोकर मार दी. इससे युवक को चोट आई है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गंभीर स्थिति होने पर युवक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, अवरीद गांव का युवक लक्ष्मी प्रसाद साहू, अपने घर से अपनी बाइक में खेत तरफ जा रहा था, वह गांव के हथनी तालाब के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इससे युवक लक्ष्मी प्रसाद साहू को चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.