JanjgirChampa Accident : पिकअप वाहन ने बाइक सवार मजदूर को मारी ठोकर, आई गंभीर, अकलतरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा ग़ांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार मजदूर को ठोकर मार दी है. घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.



दरअसल, बाइक सवार मजदूर लव कुमार कौशिक, अकलतरा से मजदूरी का काम करके अर्जुनी ग़ांव लौट रहा था, तभी रसेड़ा गांव में बिलासपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दूर छिटक गया और उसे गंभीर चोट आई. फिलहाल, मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

error: Content is protected !!