नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ के बाद, प्रभास (Prabhas) से दर्शकों और फिल्म मेकर्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. उनकी पिछली कई फिल्में न बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाईं और न ही दर्शकों को रास आईं, लेकिन सिनेमा जगत में उनका भौकाल जारी है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच है जो बॉक्स ऑफिस पर सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है. खबर है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 800 करोड़ रुपये कमा रही है.
43 साल के प्रभास का स्टारडम ऐसा है कि उनकी पिछली फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले ही दिन पार कर लिया था. ‘सालार’ का मार्केट काफी हाई है. इसके टीजर को 11 करोड़ से ज्यादा यूजर देख चुके हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचने के पूरे आसार हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘सालार’ रिलीज से पहले ही करीब 800 करोड़ रुपये कमा लेगी. मेकर्स 800 करोड़ रुपये इसके डिजिटल, थिएट्रिकल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर कमा रही है. इसके ओवरसीज राइट्स का दाम करीब 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मेकर्स देशभर में रिलीज के राइट्स बेचकर 500 करोड़ कमा लेंगे, जिसमें से करीब 200 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट से मिल रहे हैं.
सालारा’ एक पैन इंडिया मूवी है, जो तमिल, कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. अलग-अलग भाषाओं के थिएट्रिकल राइट्स बेचने से ही 220 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी. ‘केजीएफ 2’ की भारी सफलता से ‘सालार’ के मेकर्स के भी भाव बढ़ गए हैं, जिसका फायदा उन्हें साफ दिख रहा है.
ट्रैकटॉलीवुड.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 200 करोड़ में ‘सालार’ के डिजिटल राइट्स बिक गए हैं, हालांकि ये तमाम आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस पर भी निर्भर करेंगे.
फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, जो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से 21 दिन बाद दस्तक देगी. ‘सालार’ को बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से सीधा टक्कर मिलेगी.